Monday, September 15, 2025
HomeदेशMonsoon Updates : हरियाणा में अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश, सामान्य से...

Monsoon Updates : हरियाणा में अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश, सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम

Monsoon Updates : हरियाणा में मानसून का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितम्बर से एक बार फिर मौसम करवट लेगा।

वहीं प्रदेश में मानसून 28 जून को प्रवेश होने से अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य बारिश 407.9 मिलीमीटर से 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गई।  एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार जून से अब तक हिसार में 700 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश 352.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ श्री गंगानगर, रोहतक, सियोनी, राजनंदगांव होते हुए उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों की तरफ चलने से राज्य में मानसून में हल्की सक्रियता बढ़ने की संभावना से 17 सितम्बर से 19 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तर क्षेत्र के जिलों (अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत) में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है परंतु राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर) तथा दक्षिणी क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल) जिलों में वातावरण में नमी की अधिकता व तापमान में हल्की बढ़ोतरी से बीच बीच में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 20 सितंबर के बाद एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है जिससे मानसून की सक्रियता में कमी आने की संभावना है जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क संभावित है।

RELATED NEWS

Most Popular