हरियाणा के 16 जिलों में मानसून ने दस्तक दे डाली है. आने वाले तीन दिनों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो और रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि शनिवार को प्रदेश के रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, महेंद्रगढ़, हिसार, भिवानी सिरसा, फतेहाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं कुछ जगहों पर छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली. आगामी तीन दिनों तक मानसून टर्फ रेखा हरियाणा पर बनीं रहेगी, जिसकी कारण आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है.
बारिश की वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. तापमान में गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश के 16 जिलों में मानसून की बारिश की शुरुआत हो चुकी है. बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति भी हो गई है जिसके कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी बीजेपी