Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून की फिर सक्रियता देखने को मिल रही है। जैसे ही मानसून टर्फ हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पहुंची वैसे ही सम्पूर्ण इलाके में कहीं हल्की कहीं मध्यम तों कहीं तेज बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
शनिवार को हरियाणा के सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी चरखी दादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी गुड़गांव पलवल, रोहतक में लगातार रूक रूक कर हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिल रही है। बारिश से उमस भरी पसीने छुटाने वाली गर्मी से आमजन को राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ किसानों को कृषि फसलों विशेषकर दक्षिणी हिस्सों में बाजरे की फसल और उत्तरी और मध्य हिस्सों में धान और चावल की फ़सल हेतु यह बारिश संजीवनी के रूप में मिली है। किसान भाइयों के चेहरे खिल उठे हैं।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून टर्फ़ मध्य भारत से उत्तर की तरफ आने तथा अब मानसून की अक्षय रेखा श्रीगंगानगर, ग्वालियर, बांदा, देहरी से होते हुए पश्चिमी बंगाल से उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब पर बने होने तथा अरब सागर से भी नमी वाली हवाएं राजस्थान से होते हुए हरियाणा की तरफ बढ़ने की संभावना से मानसून की गतिविधिया राज्य में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे राज्य में 24 अगस्त से 26 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। परंतु 27 से 29 अगस्त को राज्य में कहीं कहीं हल्की बारिश संभावित। इस दौरान बीच बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा वातावरण में नमी बढ़ने तथा तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।