गरिमा टाइम्स न्यूज
रोहतक। शहर के 70 प्रतिशत इलाकों में बंदरों के उत्पात से आमजन तो परेशान है ही लेकिन अब सिविल अस्पताल में बंदर मरीजों को परेशान कर उनकी धड़कने बढ़ाने का काम कर रहे है। मरीज अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए आते है। लेकिन बंदर मरीजों के थेले को देखकर उन पर लपट पड़ते है। ऐसे में उन्हें और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिवाजी कॉलोनी से पहुंचे मरीज रणबीर ने कहा कि वह डाक्टर को दिखाने के बाद बाहर दवाई लेने गया तो पीछे से बंदर ने थैला ही छीन लिया। उसी थैले में रुपये रखे हुए थे। वहां पर मौजूद लोगों ने थैले को छुड़वाया। यहीं हाल अन्य मरीजों के साथ है, पिछले माह अस्पताल में ही अपने मरीज का पता करने पहुंची महिला को बंदरों ने काट लिया था। जिनका आज तक भी इलाज चल रहा है। हालांकि चिकित्सकों को कहना है कि बंदरों को पकड़कर पास के ही जंगलों में छोड़ने के कारण यह समस्या बार बार बनती है।