Saturday, September 6, 2025
Homeहरियाणायमुना नदी के जल प्रवाह से मोहना-बागपुर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने जारी...

यमुना नदी के जल प्रवाह से मोहना-बागपुर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शनिवार को यमुना के जल प्रभाव से मोहना से बागपुर सहित खादर क्षेत्र में जाने वाली सडक़ के टूटने का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से बातचीत कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस समस्या का स्थाई समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने कहा कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है। सरकार द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि खादर क्षेत्र की इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा, ताकि आगे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जल प्रभावित क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गांवों में ही चिकित्सकों की टीमें मौजूद है। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में आबादी वाले क्षेत्र के तटबंधों को पहले से ही मिट्टी के कट्टे डलवा कर मजबूत करवा दिया गया था। इससे आबादी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सेफ हाउस भी बनाए गए हैं, जहां पर ग्रामीणों को भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। वहीं पशुओं के ठहरने और चारे की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है। इस दौरान उपायुक्त ने स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और जल्द से जल्द समाधान के लिए जरूरी कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित गांवों के लोगों से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की टीमें फील्ड में रहकर लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि यदि उन्हें कोई भी समस्या आती है तो वह तुरंत अधिकारियों या प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अवगत करवा सकते हैं। उनकी समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी स्थिति सामान्य होने तक निगरानी रखने और पल-पल की रिपोर्ट से उन्हें अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है। ग्रामीण अपनी फसलों के हुए नुकसान को लेकर पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करवा लें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति और सीईओ जिला परिषद जितेंद कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आमजन हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना

जिला सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जिसमें 24 घंटे नियमित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पलवल-01275-298160 और होडल हेल्पलाइन नंबर 01275-235836 पर सूचना दी जा सकती है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आमजन से अपील की है कि वे बच्चों और पशुओं को यमुना के किनारे निचले क्षेत्रों में न जाने दें और पूरी सावधानी बरतें।

RELATED NEWS

Most Popular