मध्यप्रदेश: मोहन सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए का अनुदान देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने यह राहत प्रदेश के धान के किसानों को दी है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है।
सरकार के इस फैसले से धान के छोटे किसानों को फायदो होगा। इसमें उन्हें प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। उधर किसानों को अतिरिक्त बिजली को लेकर भी सरकार ने कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली
कैबिनेट मंत्री कैलाश वियजवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि धान किसानों को बोनस देने की योजना का रूप परिवर्तित किया गया है। अब सभी धान उत्पादकों को 2000 रूपए प्रति हैक्टेयर बोनस देने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इससे 100 प्रतिशत धान किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही कार्बन क्रेडिट का लाभ मिल सके, इसके लिए भी काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों को अभी 8 घंटे बिजली ही मिल रही है। कई बार किसानों को रात में बिजली नहीं मिल पाती है। ग्रामीण इलाकों में बिजली की मांग ज्यादा होती है। इसको देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में 11 केवी के फीडर को सोलर प्लॉट से जोड़ा जाएगा। इसमें प्राइवेट सेक्टर भी निवेश कर सकेगा। इसमें प्रति मेगावॉट 4 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में प्रतिदिन लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए क्षिप्रा किनारे लगभग 771 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर लंबा घाट बनाया जाएगा। ये शनि मंदिर से प्रारंभ होकर रामघाट तक जाएगा।