Indore news: देश का सबसे साफ शहर इंदौर को ट्रैफिक सिग्नल फ्री शहर बनाने की योजना पर मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है. इस योजना के जरिए शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट को स्मार्ट और कुशल बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जायेगा. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यातायात प्रबंधन को स्मार्ट और कुशल बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग इंदौर को सिग्नल रहित शहर बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी
इस योजना के लागू हो जाने से ना केवल इंदौर स्मार्ट सिटी बनेगा बल्कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी. इस योजना के अंतर्गत फ्लाईओवर, बाईलेन, अंडरपास और विवेकपूर्ण यातायात प्रबंधन प्रणाली जैसी पहलों को लागू किया जा रहा है. योजना के पूरा होने पर नागरिकों की यात्रा का समय कम होगा और यातायात सुगम होगा.
पीएम ई-बस सेवा के तहत 552 ई-बसें खरीदने का प्रस्ताव
सरकार के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिग्नल रहित योजना से तेजी से बढ़ते शहरी यातायात को सुगम बनाने और यात्रा के समय को कम करने में मदद मिलेगी. भाग द्वारा प्रदेश के शहरी मार्गों पर 1,330 बसों का संचालन किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पीएम ई-बस सेवा के तहत 552 ई-बसें खरीदने का प्रस्ताव केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भेजा गया है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और सागर के लिए बस डिपो बुनियादी ढांचा के अनुमानों को मंजूरी दे दी गई है.