Thursday, December 12, 2024
Homeदिल्लीवन नेशन वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे, शीतकालीन सत्र...

वन नेशन वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे, शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है बिल

One Nation One Election : मोदी कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी दे दी है।  वही अब केंद्र सरकार इसको लेकर विधेयक संसद के इसी शीतकालीन सत्र में ही ला सकती है। केंद्र सरकार को बिल पास करवाने के लिए 2/3 बहुमत की जरूरत पड़ेगी। कांग्रेस पहले ही इस विधेयक का विरोध कर रही है।

बता दें कि  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में वन नेशन वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट हाल ही में सौंपी गई थी। लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव हर पांच साल पर एक साथ कराने का सुझाव दिया था।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिल पर व्यापक चर्चा के लिए मोदी सरकार इसे संयुक्त संसदीय समिति या जेपीसी के पास भेज सकती है। संविधान संशोधन के लिए सदन की सदस्य संख्या के 50 प्रतिशत के साथ ही सदन में मौजूद सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई का विधेयक के पक्ष में मतदान करना जरूरी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular