Wednesday, May 7, 2025
Homeमध्य प्रदेशशाम 4 बजे मध्यप्रदेश के इन पांच जिलों में होगी मॉक ड्रिल,...

शाम 4 बजे मध्यप्रदेश के इन पांच जिलों में होगी मॉक ड्रिल, बज उठेगा सायरन

 

Mock Drill MP: भारतीय सेना के द्वारा देर रात पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाही की गई. इस ऑपरेशन को नाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर. खबर है कि इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादियों की मौत हुई सा ही कुछ के घायल होने की भी खबर है. इस कार्रवाही के बाद आज मध्यप्रदेश के पांच जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा.

Mock Drill MP:  मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल 

मध्यप्रदेश के जिन पांच जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा उनमें इंदौर, भोपाल, कटनी, ग्वालियर और जबलपुर शामिल हैं. तय समय के अनुसार शाम 4 बजे विशेष सायरन के साथ पहले मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि ये मॉक ड्रिल युद्ध जैसे हालात में नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए होगी.

सायरन बजते ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की घोषणा 

जैसे ही सायरन बजेगा वैसे ही घर की लाइटों को बंद करके सुरक्षित स्थानों पर भागने की घोषणा की जाएगी. केंद्र सरकार के द्वारा 1971 के युद्ध के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर यह अभ्यास हो रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने तैयारियों की समीक्षा की और कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए.

जानिए मॉक ड्रिल का क्या है उद्देश्य 

  1. मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य युद्ध या आपात स्थिति में आम नागरिकों, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को तैयार रखना है.
  2. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में रक्षा से जुड़े प्रमुख संस्थान और मुख्यालय हैं, जबकि कटनी एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है. पुलिस का मानना है कि इन जिलों को युद्ध की स्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना गया है.
  3. मॉक ड्रिल के दौरान  आम लोगों में भय न फैले, इसके लिए कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे नागरिकों को जागरूक करें, लेकिन घबराहट या सामान जमा करने की स्थिति न बनने दें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular