Mock Drill : पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड है। पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए 7 मई को देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित होगी। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय की मॉक ड्रिल को लेकर गृहसचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई है।
जिन जिलों में ये मॉक ड्रिल की जाएगी उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिसमें हरियाणा के अंबाला, झज्जर, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगरजिलों में मॉकड्रिल किया जाएगा।
मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। जिसमें नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बता दें कि मॉक ड्रिल एक तरह अभ्यास होता है। इसे आपातकालीन स्थिति जैसे प्राकृतिक आपदा, आग, आतंकवादी हमला या अन्य संकट की स्थिति में कराते हैं।
इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल
उ