नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
पहली बार आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए का आयोजन भारत और एशिया-प्रशांत में किया जा रहा है। 190 से अधिक देशों के 3,000 उद्योग नेता, नीति-निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए में भाग ले रहे हैं।
Glimpses from the International Telecommunication Union – WTSA and India Mobile Congress held at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/MVZOdxAmTQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2024
इस मौके PM मोदी ने कहा कि आज हम भारत में पहले की तुलना में 6 गुना अधिक मोबाइल फोन का निर्माण कर रहे हैं। हम एक मोबाइल निर्यातक देश के रूप में जाने जाते हैं और हम यहीं नहीं रुके हैं, अब हम दुनिया को चिप्स से लेकर तैयार उत्पाद तक पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया फोन उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं।
India’s strides in the world of telecom are a global case study. For us, this sector is not merely about connectivity – it is as much about equity and opportunity. We have emphasised on a ‘Digital First’ approach which has led to substantial benefits. pic.twitter.com/ixl6xMXDv8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2024
PM मोदी ने आगे कहा, 2014 में भारत में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं और आज 200 से अधिक हैं। पहले हम ज्यादातर फोन विदेशों से आयात करते थे आज हम भारत में पहले की तुलना में 6 गुना अधिक मोबाइल फोन का निर्माण कर रहे हैं। हम एक मोबाइल निर्यातक देश के रूप में जाने जाते हैं और हम यहीं नहीं रुके हैं, अब हम दुनिया को चिप्स से लेकर तैयार उत्पाद तक पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया फोन उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं।
India has worked to make our future technically strong, ethically strong and one which champions both innovation and inclusion. pic.twitter.com/FpVSFoxhMr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2024