Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में देह व्यापार में धकेली नाबालिग को करवाया गया रिहा, DC...

रोहतक में देह व्यापार में धकेली नाबालिग को करवाया गया रिहा, DC ने होटल में करवाई कार्रवाई

- Advertisment -

नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाकर बाल देखरेख संस्थान में भेज दिया गया है। वहीं, जानकारी जुटाते हुए उसके माता-पिता व परिजनों की तलाश की जा रही है। टीम की जांच में सामने आया कि नाबालिग को पिछले काफी समय से होटल के भीतर ही रखा गया था।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एकाएक प्रशासनिक टीम ने रेड़ की। दरअसल, टीम ने यहां एक बड़ी सूचना एवं शिकायत पर दबिश दी। DC अजय कुमार को कार्यालय में एक नाबालिग लड़की के साथ देह व्यापार के संदर्भ में शिकायत मिली थी। इसी शिकायत पर जिला बाल संरक्षण इकाई ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय जींद रोड स्थित एक होटल में पहुंचकर नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया।

नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाकर बाल देखरेख संस्थान में भेज दिया गया है। वहीं, जानकारी जुटाते हुए उसके माता-पिता व परिजनों की तलाश की जा रही है। टीम की जांच में सामने आया कि नाबालिग को पिछले काफी समय से होटल के भीतर ही रखा गया था। उसे बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं थी।

इतना ही नहीं, आरोपी होटल मैनेजर समेत अन्य लोग उसे देह व्यापार में धकेल रहे थे। टीम की रेड़ के दौरान होटल का मैनेजर मौके से फरार हो गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा नाबालिग लड़की की काउंसिलिंग करवाई जा रही है, ताकि परिजनों की तलाश की जा सके। पुलिस द्वारा भी संबंधित मामले में कार्रवाई की जा रही है।

नाबालिग लड़की को मुक्त करवाने के लिए रेड के लिए गठित टीम में सिटी थाना प्रभारी देशराज द्वारा नामित निरीक्षक बुधराम व उपनिरीक्षक सुनीता और संरक्षण अधिकारी पूनम, बाल कल्याण समिति की ओर से आशा व अंजू बाला शामिल थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular