Friday, July 4, 2025
Homeहरियाणामंत्री रणबीर गंगवा की पायलट गाड़ी का एक्सीडेंट, 3 पुलिसकर्मी घायल

मंत्री रणबीर गंगवा की पायलट गाड़ी का एक्सीडेंट, 3 पुलिसकर्मी घायल

हरियाणा के लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी ट्रक से टकरा जाने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार रात हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। मंत्री रात करीब 1 बजे नारनौल से नेशनल हाईवे 152डी होते हुए हिसार की ओर जा रहे थे। ये गाड़ी मंत्री के काफिले को रामायण टोल प्लाजा पर छोड़कर रोहतक की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान गढ़ी गांव के पास ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 2 को हांसी से हिसार रेफर किया गया। वहीं एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular