हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज (Anil vij) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा महिला यूट्यूबर व जासूसों के पकड़े जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अंदर-बाहर सब जगह निगाह रखे हुए है, जो लोग देश में रह करके पाकिस्तान की मदद कर रहे है, वो बहुत घातक है, उनको पकड़कर उनके अंजाम तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। विज ने कहा कि हर मोर्चे पर सरकार काम कर रही है चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर क्यों न हो।
विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस वक्त हर सच्चे हिन्दुस्तानी का ये धर्म और कर्म बनता है कि इस सफलता के लिए देश की रक्षा के लिए गोलियों के आगे खड़े रहे हमारे सैनिकों का हम हौंसला बढ़ाए व उन्हें सम्मान दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई उसके विरुद्ध काम करता है तो वह देश का गद्दार है। गद्दारों के खिलाफ जो कार्रवाई होनी चाहिए वह हमारी सरकार कर रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है – विज
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी को पाकिस्तान में गोलियों से भून दिया गया है जिसे लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि युद्ध के महानायक पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर कहा कि आतंकवादियों को घर में घुस कर मारेंगे। पाकिस्तान में आतंकियों के नौ मुख्य अड्डों को खत्म किया गया है और बाकी अडडों पर भी हिन्दुस्तान छोडने वाला नहींे है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ, अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है। युद्ध समाप्त करने के लिए जो होगा वो किया जाएगा, लेकिन हम पाकिस्तान में चल रही उग्रवाद एजेंसी को खत्म करके रहेंगे।
वहीं, पाकिस्तान में अब आतंकी हाफिज सईद की रिहाई की मांग की जा रही है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज कहा कि पाकिस्तान में जो उग्रवादी है वो वहां की सरकार और लोगों के चहेते है इसलिए उनकी रिहाई की मांग की जाएगी लेकिन भारत के खिलाफ आंतकवादी गतिविधियों को करने वालों को छोडा नहीं जाएगा।
यह टेक्नॉलजी का युद्ध हुआ है, हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशानों को आइडेंटिफाई किया
भारत का एक प्रतिनिधिमंडल विदेशों में जाकर पाकिस्तान में आतंकियों का खुलासा करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री विज ने बताया कि बाहर के देशों में जाकर सारी स्थिति को बताना और हिन्दुस्तान के पराक्रम के बारे में बताया जाना बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी का युद्ध रहा है, हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशाने को आइडेंटिफाई किया जिसके बाद सेनाओं ने सटीकता से वार किए।
आरएसएस में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है
सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान कि आरएसएस और मुसलमान समुंदर के दो किनारे है जो कभी नहीं मिल सकते, के संबंध में विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी का उन्हें मालूम नहीं, मगर आरएसएस को वह जानते हैं। आरएसएस में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। जब कोई आरएसएस शाखा में जाता है तो वहां केवल देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं। लोगों में देशभक्ति की भावना सर्वाेपरि रखने की की कोशिश की जाती है।
भारत ने जो सफलता प्राप्त की है यह सभी को हजम नहीं हो रही: विज
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण किया जा रहा है, के प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि भारत की यह सफलता सभी को हजम नहीं हो रही है, इसीलिए इस प्रकार की बातें कर रहे हैं जबकि इसका कोई भी राजनीतिकरण नहीं किया जा रहा। कल हमने अम्बाला छावनी में तिरंगा यात्रा निकाली और कहीं पर भाजपा का नाम इस्तेमाल नहीं किया गया। यात्रा में विधायक की तरफ से सभी को उन्होंने निमंत्रण दिया। हर वर्ग के लोग यात्रा में आए, स्कूल-कॉलेज के बच्चे व अध्यापक आए। सभी के दिलों में केवल राष्ट्रभक्ति का जज्बा था। जयराम रमेश को हर समय राजनीति ही नजर आती है।