Indore Metro: इंदौर में जल्द ही 6 किलोमीटर लंबे कॉरि़डोर में मेट्रो चलने की तैयारी है. बस अंतिम फैसला का इंतजार बाकी है. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग समेत अन्य अधिकारियों ने मिलकर इंदौर मेट्रो परियोजना के पहले चरण के एक हिस्से का जायजा लिया. साथ ही तमाम व्यवस्थाओं की जांच भी की.
Indore Metro: सीएमआरएस की अंतिम मंजूरी का इंतजार
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपीएमआरसीएल इंदौर में मेट्रो रेल का कमर्शियल संचालन शुरू करने के लिए सीएमआरएस की अंतिम मंजूरी का इंतजार है.
अधिकारी ने बताया कि सीएमआरएस गर्ग की अगुवाई वाले दल ने शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण, सिग्नलिंग के तंत्र, दूरसंचार व्यवस्था और अन्य इंतजामों को तय मानकों पर परखा गया है.
पहले चरण में 5.90 किलोमीटर के गलियारे पर मेट्रो ट्रेन
MPMRCL के अधिकारी ने बताया कि इंदौर में पहले चरण में 5.90 किलोमीटर के इस गलियारे पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस गलियारे पर मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) सितंबर, 2023 में किया गया था.
अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर, 2019 को रखी गई थी. जिसके तहत शहर में गोल आकार वाला करीब 31.50 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाएगा.