रोहतक : हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य मांगे राम व मीना शर्मा ने जिला के बाल देखरेख संस्थाओं चौधरी लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम व दत्तक गृहन एजेंसी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्था में रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली भोजन आदि सुविधाओं को जांच की व संस्था की कार्य प्रणाली का जायजा लिया।
राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों मांगेराम व मीना शर्मा ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संस्था संचालकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की तरफ विशेष तौर पर ध्यान दें और संस्थान में रहने वाले बच्चों को पारिवारिक माहौल उपलब्ध करवाएं। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों की पढ़ाई व ट्यूशन को भी बढ़ावा देने बारे संस्था के संचालको को प्रेरित किया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपिका सैनी, संस्था के प्रतिनिधि व स्टाफ तथा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।