Sunday, August 24, 2025
Homeहरियाणारोहतकमेडिकल की छात्रा से मारपीट, रोहतक पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया...

मेडिकल की छात्रा से मारपीट, रोहतक पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही हैं।

उप पुलिस अधीक्षक रोहतक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीजीआईएमएस बीडीएस की छात्रा ने मारपीट करने बारे शिकायत दी। पुलिस टीम व पीजीआईएमएस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौक़े पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत मामले मे संज्ञान लेते आरोपी युवक के ख़िलाफ़ पीजीआईएमएस थाना में एफ़आइआर दर्ज की गई।

छात्रा के परिजनों व लिगल एंड अधिवक्ता के सामने छात्रा की काउंसलिंग कराई गई। छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता छात्रा के बयान  दर्ज कराए गए। शिकायत में लड़की ने बताया कि 16 अगस्त को युवक उसे पीजीआईएमएस से अगवा कर अंबाला व चंडीगढ़ ले गया व प्रताड़ित व मारपीट की।

वहीं प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि पीड़िता छात्रा व आरोपी डॉक्टर दोनों पीजीआईएमएस से संबंध रखते है। पीड़ित छात्रा बीडीएस की पढ़ाई कर रही है जबकि आरोपी डॉक्टर एनाटोमी पढ़ाता है। करीब पांच छह महीनों से दोनों एक दूसरे को जानते है। लड़की के ब्यान व जाँच में अभी तक यौन उत्पीड़न/रेप का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस निरंतर लड़की व उसके परिजनों के संपर्क में हैं। पीड़िता छात्रा को हर संभव सहायता दी जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular