Monday, March 31, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU के विवेकानंद पुस्तकालय को बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड मिला

MDU के विवेकानंद पुस्तकालय को बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड मिला

रोहतक । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) के विवेकानंद पुस्तकालय को इंडियन लाइब्रेरी एसोसिएशन की ओर से आईएलए- डा. एल.एम. पाढ्या बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया है।

इंडियन लाइब्रेरी एसोसिएशन के 70वें अधिवेशन में एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया। यह वार्षिक सम्मेलन 20 से 22 मार्च तक यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस, रायपुर, कर्नाटक में आयोजित किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का विवेकानंद पुस्तकालय उत्कृष्ट पुस्तकालय है जो कि अपनी सुविधाओं, पाठ्य तथा ई-संसाधनों के लिए पूरे देश में प्रख्यात है। कुलपति ने कहा कि विवेकानंद पुस्तकालय विद्यार्थियों में पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। विवेकानंद पुस्तकालय ई-रिसोर्सेज संबंधित कार्यशालाओं के साथ-साथ लोकप्रिय वार्षिक पुस्तक मेला भी आयोजित करता है।

कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने कहा कि उत्कृष्ट विश्वविद्यालय विद्यार्थियों में अध्ययनशीलता के संस्कार को पोषित करता है। इस अवसर पर लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक ने विवेकानंद पुस्तकालय की प्रगति यात्रा और भविष्य की योजनाओं को कुलपति तथा कुलसचिव से साझा किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular