Thursday, January 22, 2026
HomeहरियाणारोहतकMDU की यूजी डिस्टेंस मोड परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू

MDU की यूजी डिस्टेंस मोड परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक ने जनवरी–फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली स्नातक (यूजी) डिस्टेंस मोड, जिसमें ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रम भी शामिल हैं, की थ्योरी परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि बीए और बीकॉम पांचवें सेमेस्टर (फ्रेश, री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट, जुलाई नामांकित) तथा केवल री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट (जनवरी नामांकित) विद्यार्थियों की परीक्षाएं 28 जनवरी 2026 से शुरू होंगी। बीए तृतीय वर्ष अतिरिक्त (वार्षिक योजना) की परीक्षाएं 29 जनवरी 2026 से आयोजित की जाएंगी।
इसी प्रकार बीए/बीकॉम छठे सेमेस्टर (केवल री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट, जनवरी नामांकित एवं री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट, जुलाई नामांकित) की परीक्षाएं 13 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। बीए/बीकॉम प्रथम सेमेस्टर (केवल री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट) तथा बीए/बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर (केवल री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट, जनवरी नामांकित) की परीक्षाएं 16 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।
इसके अतिरिक्त बीए/बीकॉम तृतीय सेमेस्टर (फ्रेश, री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट, जुलाई नामांकित) तथा बीए/बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर (केवल री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट, जनवरी नामांकित) की परीक्षाएं भी इसी चरण में आयोजित की जाएंगी।
इन परीक्षाओं की डेटशीट एमडीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा प्रवेश पत्र भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
RELATED NEWS

Most Popular