रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज कुश्ती फ्रीस्टाइल पुरुष प्रतियोगिता 7 दिसंबर तथा इंटर कालेज कुश्ती ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता 9 दिसंबर को एमडीयू खेल परिसर में आयोजित की जाएगी।
एमडीयू खेल निदेशक एवं खेल परिषद सचिव डा. शंकुतला बैनीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान ही एमडीयू की टीम के चयन के लिए सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।
खेल निदेशक ने बताया कि एमडीयू की इंटर कॉलेज बेसबॉल महिला प्रतियोगिता 22 दिसंबर को एमकेजेके कॉलेज में आयोजित की जाएगी और एमडीयू की बेसबॉल टीम महिला का चयन के लिए ट्रायल 23 दिसंबर को एमकेजेके कॉलेज में आयोजित की जाएगी।

