Thursday, November 21, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में सर्टिफिकेट कोर्स व पीजी डिप्लोमा की तीसरी काउंसिलिंग 5 नवंबर...

MDU में सर्टिफिकेट कोर्स व पीजी डिप्लोमा की तीसरी काउंसिलिंग 5 नवंबर को

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी डिप्लोमा के लिए 5 नवंबर को तीसरी काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। सभी कोर्स व डिप्लोमा की कक्षाएं 6 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। इससे पहले दो काउंसिलिंग हो चुकी हैं, लेकिन कुछ कोर्स और डिप्लोमा में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सीट रिक्त हैं।
कुलसचिव प्रो. गुलशन तनेजा ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जिन विद्यार्थियों की तीसरी काउंसिलिंग में नाम आ जाएगा, उनको सीट सुरक्षित करने के लिए 6 नवंबर तक फीस जमा करानी होगी। अगर तीसरी काउंसिलिंग के बाद सीट रिक्त रहती है तो 14 नवंबर को चौथी काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी और 15 नवंबर तक फीस जमा करानी होगी। पात्रता से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।

इन कोर्सों में है इतनी सीटें खाली

औद्योगिक सुरक्षा और प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा में 19, अपशिष्ट प्रबंधन में सर्टिफिकेट कोर्स में 30, पशु प्रयोगशाला में सर्टिफिकेट कोर्स 13, मार्गदर्शन और परामर्श में पीजी डिप्लोमा 9, पुस्तक प्रकाशन में सर्टिफिकेट कोर्स 3, फार्मास्युटिकल विज्ञान में एआई व एमएल में सर्टिफिकेट कोर्स 20, व्यक्तिगत और सामाजिक स्वास्थ्य प्रबंधन में सर्टिफिकेट कोर्स 60, मानव स्वास्थ्य के उत्पादों में सर्टिफिकेट कोर्स 30, ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स में पीजी डिप्लोमा 30, बौद्धिक संपदा अधिकार में पीजी डिप्लोमा 30, शिक्षा शास्त्र में सर्टिफिकेट कोर्स 30, साईबर लॉ में पीजी डिप्लोमा 22, सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन भाषा 7, सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच भाषा 9, सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पेनिश भाषा 14, सर्टिफिकेट कोर्स इन संचार कौशल अंग्रेजी भाषा में 7 व पीजी डिप्लोमा इन जेनेटिक्स काउंसिलिंग में 13 सीटें खाली है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular