Thursday, March 6, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU ने प्रतिष्ठित संगठन नैसकॉम तथा आईबीएम स्किल्स बिल्ड सीएसआर बॉक्स फाउंडेशन...

MDU ने प्रतिष्ठित संगठन नैसकॉम तथा आईबीएम स्किल्स बिल्ड सीएसआर बॉक्स फाउंडेशन के साथ एमओयू किया

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने विद्यार्थियों के कौशल विकास तथा क्षमता संवर्धन के दृष्टिगत प्रतिष्ठित संगठन नैसकॉम तथा आईबीएम स्किल्स बिल्ड सीएसआर बॉक्स फाउंडेशन के साथ एमओयू (करार) किया।
एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एमडीयू की ओर से कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने करार पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

नैसकॉम की ओर से कस्टमर सक्सेस लीड- गर्वनमेंट एण्ड एकेडमिया अनुज गंगोला ने हस्ताक्षर किए तथा रीजनल लीड नॉर्थ संकल्प मदान ने इस एमओयू साइनिंग सेरेमोनी में उपस्थित रहे। आईबीएम स्किल्स बिल्ड की ओर से प्रबंधक सीएसआर प्रोग्राम शिखा डोगरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए तथा ऊजमा ऊरूज इस अवसर पर उपस्थित रहे।

एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट के लिए कारपोरेट जगत में सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। प्रो. मान ने कहा कि आउट बेस्ड एजुकेशन समय की जरूरत है। तकनीकी कौशल अभिवृद्धि में ये एमओयू बेहद उपयोगी होंगे, ऐसा उनका कहना था।

एमडीयू रजिस्ट्रार डा. कृष्णकांत ने एमओयू के लिए दोनों संगठन-नैसकॉम तथा आईबीएम स्किल्स बिल्ड का आभार व्यक्त किया। डा. कृष्णकांत ने कहा कि उच्चतर शिक्षा में क्वालिटी, आउटकम तथा होलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ स्टूडेंट्स जरूरी है। ऐसे में ये दोनों एमओयू एमडीयू के विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर अनुज गंगोला, संकल्प मदान, शिखा डोगरा तथा ऊजमा अरूज ने अपने संगठन का परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किया। इन प्रतिनिधियों ने एमडीयू को प्रगतिशील एवं सिरमौर विश्वविद्यालय बताया।
कार्यक्रम के प्रारंभ से निदेशक करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रो. दिव्या मल्हान ने एमओयू संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इन एमओयू से न केवल विद्यार्थियों का कौशल विकास होगा, बल्कि उनके कॉरपोरेट एवं निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

इस अवसर पर निदेशक सीडीओई एवं डीएलसी प्रो. नसीब सिंह गिल तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने भी अपने इनपुट्स दिए। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में डीन, फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज प्रो. एस.सी. मलिक, एसोसिएट डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. महताब सिंह तथा डा. के.के. शर्मा, उप निदेशक सीसीपीसी डा. सौरभ कांत, डा. अमन वशिष्ठ, डा. सुखविंदर सिंह, पीआरओ पंकज नैन, सहायक कुलसचिव, शैक्षणिक शाखा तेजपाल तथा कुलपति कार्यालय अधीक्षक खैराती लाल उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular