Tuesday, December 30, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU Rohtak को ‘एनईपी 2020 इम्प्लीमेंटेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025' से सम्मानित किया...

MDU Rohtak को ‘एनईपी 2020 इम्प्लीमेंटेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025′ से सम्मानित किया गया

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU Rohtak) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी -2020) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा एमडीयू को “एनईपी 2020 इम्प्लीमेंटेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान “स्वर्ण (गोल्ड) श्रेणी” के अंतर्गत प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार आयोजित समारोह में हरियाणा के माननीय शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राज नेहरू, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन के.सी. शर्मा सहित उच्च शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने हरियाणा के उच्च शिक्षा परिदृश्य में एनईपी-2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्ट प्रतिबद्धता एवं नवाचार पूर्ण प्रथाओं के लिए एमडीयू को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।

एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीम एमडीयू की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों- शिक्षकगण, गैर-शिक्षक कर्मचारी, विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थी (एलुमनाई एवं संबंधित सहभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि का श्रेय टीम एमडीयू को देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने गुणवत्ता-उन्मुख कार्य संस्कृति, सुधार-आधारित दृष्टि और विद्यार्थी-केंद्रित नवाचारों के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है। यह सम्मान विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता को नई ऊर्जा देगा।

RELATED NEWS

Most Popular