महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई 2025 में आयोजित- बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट चार वर्षीय कोर्स के आठवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चौथे सेमेस्टर, बीबीए, बीबीए-बीई, बीबीए-सीएएम व बीबीए सेकेंड के छठे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एम.कॉम ऑनर्स- छठे व दसवें सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, सर्टिफिकेट कोर्स इन हारमोनियम- प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमएससी-माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, कंप्यूटर साइंस डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, बी. फार्मेसी के सातवें सेमेस्टर की री-अपीयर तथा आठवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।