रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 में बीएड, एमएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन तथा एमएड स्पेशल एजुकेशन रेगुलर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।
एमडीयू की कालेज ब्रांच शाखा ने इस बारे परिपत्र जारी कर बताया कि ऑनलाइन चॉइस फीलिंग एंड लॉकिंग 2 सितंबर तक होगी तथा कैटेगरी वाइज प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 5 सितंबर को डिस्प्ले की जाएगी।
फाइनल मेरिट लिस्ट 12 सितंबर को जारी होगी। प्रथम काउंसलिंग 15 सितंबर को, दूसरी काउंसलिंग 24 सितंबर को तथा तीसरी काउंसलिंग 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।