Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU Results : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने कई परीक्षाओं के रिजल्ट...

MDU Results : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने कई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए

MDU Results : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई 2024 में आयोजित एमएससी गणित सीडीओई जुलाई सर्कल के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएससी गणित सीडीओई ऑनलाइन मोड जुलाई सर्कल के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि एमएससी गणित आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीए आनर्स- अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीए सेमेस्टर के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी-बायोटेक के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी आनर्स-कैमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जूलोजी के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी पास के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा बैचलर इन सोशल वर्क के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एमए-अंग्रेजी सीबीसीएस के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिंग सीबीसीएस चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए-भूगोल व समाजशास्त्र, लोक प्रशासन व एप्लाइड साइकोलोजी सीबीसीएस के तीसरे समेस्टर की री-अपीयर, बीए डीडीई सेमेस्टर के तीसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीए वार्षिक के दूसरे वर्ष की री-अपीयर, एमएससी आनर्स गणित पंचवर्षीय के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular