Tuesday, August 19, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU Result : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का...

MDU Result : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई 2025 में आयोजित एलएलएम दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, बी. वोकेशनल रिटेल मैनेजमेंट के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एमबीए- एमबीए जनरल दूसरे व तीसरे सेमेस्टर री-अपीयर, एमबीए बिजनेस इकोनोमिक्स के दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमबीए आनर्स दो वर्षीय के दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमबीए एग्जीक्यूटिव के दूसरे व तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, साहित्याचार्य प्रथम व दूसरे वर्ष की फुल व री-अपीयर, शास्त्री गुरुकुल स्कीम व एमडीयू स्कीम के प्रथम व दूसरे वर्ष की फुल व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular