Wednesday, July 16, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU के प्रो. गुलशन लाल तनेजा सीडीओई के निदेशक बने, कार्यभार संभाला

MDU के प्रो. गुलशन लाल तनेजा सीडीओई के निदेशक बने, कार्यभार संभाला

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU)  के गणित विभाग के प्रोफेसर डा. गुलशन लाल तनेजा ने  सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें यह जिम्मेदारी पूर्व निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल द्वारा औपचारिक रूप से सौंपी गई।

प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि वे दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और नवाचार को प्राथमिकता देंगे, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक सुलभ और प्रभावी शिक्षा पहुंचाई जा सके।

पूर्व निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने प्रो. गुलशन लाल तनेजा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एमडीयू के प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मियों एवं सीडीओई स्टाफ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रो. गुलशन लाल तनेजा का स्वागत किया और हार्दिक शुभकामनाएं दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular