Tuesday, January 13, 2026
Homeदिल्लीMDU : पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 30 अगस्त को होगी...

MDU : पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 30 अगस्त को होगी चौथी फिजिकल काउंसलिंग

MDU : रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 में पीजी पाठ्यक्रमों में बढ़ाई गई दस प्रतिशत सीटों (एआईसीटीई, बीसीआई, पीसीआई इत्यादि नियामक संस्थाओं से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को छोडक़र) पर एडमिशन के लिए चौथी फिजिकल काउंसलिंग 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एडमिशन होने की सूरत में फीस 30 अगस्त को ही जमा करानी होगी तथा एडमिशन का फाइनल डेट ऑफ कट भी 30 अगस्त रहेगी।

RELATED NEWS

Most Popular