महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) में आगामी 19 अप्रैल को स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन करेगा, जिसमें विश्वविद्यालय की गौरवशाली 50 वर्षों की विकास यात्रा का वर्णन किया जाएगा।
एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के सभी विभाग अपनी स्थापना से लेकर अभी तक अपनी विकास यात्रा को प्रदर्शित करेंगे । कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कुलपति कार्यालय में आयोजित बैठक में एमडीयू के स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के शानदार आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 50 वर्षों का एक अहम पड़ाव हासिल करने जा रहा है। स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम को सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर को स्वर्ण जयन्ती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।