Saturday, April 19, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU का स्थापना दिवस: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले- नवाचार से ही होगा...

MDU का स्थापना दिवस: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले- नवाचार से ही होगा रोजगार का रास्ता प्रशस्त

रोहतक : विद्यार्थी इन्नोवेटिव बनें, नवाचार को आगे बढ़ाएं। नवाचार से ही रोजगार का रास्ता प्रशस्त होगा। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

राज्यपाल एवं एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू समुदाय को 50 वर्ष की गौरवशाली यात्रा तय करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती समारोह विश्वविद्यालय की यात्रा का एक पड़ाव है, उन्होंने एमडीयू समुदाय से विश्वविद्यालय की स्वर्णिम विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर इस विश्वविद्यालय का नाम होना गौरव की बात है, युवा पीढ़ी स्वामी दयानंद के योगदान एवं विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़े।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नई शिक्षा नीति को गेम चेंजर बताते हुए तेजी से इसे आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान मातृभाषा हिन्दी में डिग्री दें, जिसका फायदा गरीब और ग्रामीण को होगा। उन्होंने एमडीयू के कार्यों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आज शिक्षा, खेल, संस्कृति, देश सेवा समेत हर क्षेत्र में एमडीयू के एलुमनी बड़े ओहदों पर हैं, जो गर्व की बात है, ऐसा राज्यपाल का कहना था।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर संबोधित करते हुए एमडीयू की 50 वर्ष की विकास यात्रा को सराहा। उन्होंने कहा कि एमडीयू को नाम ऐसे महापुरुष के नाम पर है, जिसे दुनिया को उज्ज्वल जीवन जीने की राह दिखाई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति और भारत राष्ट्र ही विश्व कल्याण कर सकता है। इसलिए आज सारी दुनिया भारत की तरफ मार्गदर्शन के लिए देख रही है। उन्होंने 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने का संकल्प दोहराया और इस संकल्प को पूरा करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। विकसित भारत बनाने, विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान देने की बात शिक्षा मंत्री ने कही।

हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरपर्सन कैलाश चंद्र शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में एमडीयू को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी।

स्थापना दिवस गौरवशाली विकास यात्रा का प्रतीक : कुलपति

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि एमडीयू का 50वां स्थापना दिवस एक विशेष पड़ाव है जो विश्वविद्यालय की गौरवशाली विकास यात्रा का प्रतीक है, साथ ही यह भविष्य की नई संभावनाओं और रोड मैप को नए सिरे से तैयार करने का मौका भी है। उन्होंने कहा कि शोध, शिक्षा, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में एमडीयू नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

एफडीसी कैंटीन का उद्घाटन

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के नीचे नवनिर्मित कैफेटेरिया का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने उम्मीद जताई की कैफेटेरिया में शिक्षक वैचारिक आदान-प्रदान करेंगे और नई सोच एवं विचार को यहां सृजन होगा।

गोल्डन जुबली लोगो, सोविनियर, एमडीयू मिरर और एलुमनाई वेबसाइट का उद्घाटन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू गोल्डन जुबली लोगो का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने सोविनियर तथा एमडीयू मिरर त्रैमासिक न्यूज लेटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर एमडीयू की एलुमनाई वेबसाइट को भी लॉन्च किया।

टैगोर की गैलरी में आयोजित प्रदर्शनी में दिखी एमडीयू की विकास यात्रा की झलक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार की गैलरी में विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एमडीयू की विकास यात्रा को रेखांकित करती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरपर्सन कैलाश चंद्र शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही। इस प्रदर्शनी में एमडीयू के 40 विभागों और 21 प्रकोष्ठों ने अपनी-अपनी उपलब्धियों क ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री समेत सभी विजिटर्स ने की।

उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मियों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार की गैलरी विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को अनुसंधान पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्यपाल ने विशिष्ट सेवाओं हेतु शिक्षक एंव गैर शिक्षक कर्मियों, क्लास टापर्स तथा समाज सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, एनएसएस तथा वाईआरसी वालंटियर्स को सम्मानित किया।

स्वर्ण जयंती समारोह में कुलपति ने की कई घोषणाएं

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार की गैलरी विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में कुलपति ने इस वर्ष यूजी और पीजी विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपए की 50 गोल्डन जुबली रिसर्च फेलोशिप देने की घोषणा की। विज्ञान के क्षेत्र में डा. हरविंदर खुराना तथा डा. सीवी रमन के नाम से दो रिसर्च चेयर बनाने की घोषणा कुलपति ने की। कुलपति ने इस वर्ष, इंडस्ट्री-एकेडमिया और आर्ट एंड कल्चर का बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस वर्ष खेल का बड़ा इवेंट भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें खिलाडिय़ों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने इस वर्ष एकेडमिक लीडर्स की बड़ी कांफ्रेंस तथा गोल्डन जुबली कन्वोकेशन का आयोजन करने की बात कही। स्टार्टअप, साइंस कांक्लेव, ग्रीन एनक्लेव पर मंथन करने की बात कुलपति ने कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गोल्डन जुबली एमिनेंट लेक्चर सीरीज के तहत 50 लेक्चर का आयोजन एमडीयू करेगा।

वॉल ऑफ ग्लोरी का उद्घाटन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय का 50वां स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) पर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय परिसर में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वॉल ऑफ ग्लोरी का उद्घाटन किया। कुलपति ने इस अवसर पर बताया कि वॉल ऑफ ग्लोरी एमडीयू पास आउट विद्यार्थियों के गौरव का प्रतीक है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू से 50 साल में 28 लाख से ज्यादा विद्यार्थी डॉक्टर, पीएचडी, पीजी तथा यूजी डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत समेत विवि समुदाय उपस्थित रहा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular