रोहतक : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (MDU) ने सत्र 2025-26 में सभी यूजी/पीजी के ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
सीडीओई निदेशक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि अब सत्र 2025-26 में सभी यूजी/पीजी के ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। तदुपरांत 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यूजी/पीजी ओडीएल तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।