रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने एमएड प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा एमएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन एमआर तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की यूटीडी तथा संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूटीडी तथा संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों की एमएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन एमआर दूसरे वर्ष तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 26 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।
यूटीडी की एमएड प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 27 दिसंबर से तथा एमएड चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की यूटीडी व संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं 31 दिसंबर से प्रारंभ होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. तनेजा ने बताया कि डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।