MDU Exams: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने कई परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। इनमें बीए-पांचवें सेमेस्टर पास कोर्स की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीए आनर्स पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बी.वोक-मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिटेल मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट के पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बी.कॉम पास व वोकेशनल कोर्स के पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बी.कॉम आनर्स पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा बी. वोक-इंटीरियर डिजाइन के दूसरे सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 27 मई से प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
एमडीयू ने जारी किए परीक्षा परिणाम
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ के दूसरे सेमेस्टर रेगुलर तथा पीएचडी कोर्स वर्क गणित प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।