रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की एमए, एमएससी, एमकॉम, एम.वोक, एमपीएड ओल्ड स्कीम तथा एनईपी स्कीम पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं 9 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि यूजी बी.टेक सातवें सेमेस्टर जी स्कीम रेगुलर व री-अपीयर तथा आठवें सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षाएं 13 दिसंबर से होंगी।
वहीं यूजी इंजीनियरिंग बीटेक तीसरे, पांचवें सेमेस्टर जी स्कीम की रेगुलर व री-अपीयर, बी.आर्क तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 16 दिसंबर से तथा पीजी इंजीनियरिंग एमटेक, एम प्लानिंग के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

