Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(MDU) के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव 28 अक्टूबर को होंगे। प्रधान राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संघ कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस चुनाव में प्रधान समेत अन्य पदों पर लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपना फार्म 25 अक्टूबर तक दोपहर 12 तक संघ कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। नामांकन 25 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे तक वापस लिए जाएंगे, तदुपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव 28 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्रशासनिक भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद मतगणना और विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
अधीक्षक सुरेश पाली राठी इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी हैं। अधीक्षक खैराती लाल उप चुनाव अधिकारी तथा सुनील दहिया सहायक चुनाव अधिकारी हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश पाल राठी ने कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी नामांकन फाइनल होने तथा चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ही अपना प्रचार कर सकते हैं। इससे पहले कोई प्रत्याशी किसी भी तरह से प्रचार करेगा तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।