Wednesday, August 27, 2025
Homeहरियाणारोहतकएमडीयू एलुमनाई डॉ. सचिन कुमार शर्मा बने आरआईएस के महानिदेशक

एमडीयू एलुमनाई डॉ. सचिन कुमार शर्मा बने आरआईएस के महानिदेशक

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के अर्थशास्त्र विभाग के एलुमनाई (पूर्व छात्र) डॉ. सचिन कुमार शर्मा को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक प्रमुख थिंक टैंक रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज़ (आरआईएस) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

आरआईएस के महानिदेशक के रूप में डॉ. सचिन कुमार शर्मा विकासशील देशों, विशेषकर अल्पविकसित देशों (एलडीसीज़) के लिए अनुसंधान, नीति संवाद और क्षमता निर्माण को नई दिशा देंगे। उनका नेतृत्व वैश्विक विकास विमर्श को सशक्त बनाएगा तथा दक्षिण-दक्षिण सहयोग को और मजबूती प्रदान करेगा।

एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार तथा विभाग के अन्य शिक्षकों ने एलुमनाई डॉ सचिन शर्मा को इस विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. सचिन शर्मा ने अपनी उच्च शिक्षा की शुरुआत एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग से एम.ए. इकोनॉमिक्स)करके की। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एम.फिल. और पीएचडी. की उपाधि प्राप्त की। साथ ही उन्होंने विदेशों में कई विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी पूरे किए, जिनमें ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स के अंतर्गत यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से कृषि और खाद्य सुरक्षा तथा यूएन-ईएसकैप, यूएनईपी और यूएनसीटैड के अंतर्गत सतत विकास हेतु जलवायु-स्मार्ट व्यापार और निवेश प्रमुख हैं।

पिछले लगभग 16 वर्षों से डॉ. शर्मा अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कृषि क्षेत्र के हितों की रक्षा हेतु सक्रिय रहे हैं। डब्ल्यूटीओ अध्ययन केंद्र (सीडब्ल्यूएस) में अपने कार्यकाल के दौरान उनके अनुसंधान और नीतिगत सुझावों ने भारत की व्यापार वार्ताओं को ठोस आधार प्रदान किया और किसानों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा अर्जित करने के बावजूद डॉ. शर्मा निरंतर एमडीयू से जुड़े रहे हैं। वे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। वर्तमान में वे अर्थशास्त्र विभाग की पीजीबीओएस के सदस्य हैं और पीएचडी.शोधार्थियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। उनकी यह नियुक्ति विभाग के विद्यार्थियों के लिए भी नए अवसर और प्रेरणा लेकर आई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular