MDU Admission :रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में चार वर्षीय स्नातकीय (यूजी)- बीए इकोनोमिक्स आनर्स तथा बीए इकोनोमिक्स आनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।इस संबंध में 8 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण प्रवेश पोर्टल पर किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बारहवीं कक्षा उपरांत अर्थशास्त्र विषयक स्नातकीय पाठ्यक्रम अच्छी करियर संभावनाओं से पूर्ण है। अर्थशास्त्र का स्नातक आर्थिक विश्लेषक, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान, कारपोरेट क्षेत्र, सिविल सेवा, भारतीय आर्थिक सेवा, एकेडमिक्स एण्ड रिसर्च समेत अन्य संबंधित क्षेत्रों में करियर बना सकता है। बीए अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा। अधिक जानकारी के लिए अर्थशास्त्र विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
एक अन्य जानकारी में विश्वविद्यालय के निदेशक-जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि क्रिएटिव आर्ट्स में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट्स विभाग में बारहवीं कक्षा उपरांत बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स-पेंटिंग बेहतर करियर विकल्प है।
उन्होंने बताया कि बीएफए पेटिंग के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 30 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश हेतु एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पाठ्यक्रम संबंधित विवरण तथा प्रवेश प्रक्रिया संबंधित जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि बीएफए पेंटिंग स्नातक उपाधि उपरांत सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र, कारपोरेट, फ्री लांस स्वरोजगार समेत मीडिया, आर्ट्स एजुकेशन, रिसर्च आदि में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं।