Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज शुक्रवार को पूरी तरह बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। प्रदेश के रोहतक समेत कई जिलों में बारिश और बूंदा-बांदी और कुछ स्थानों पर तेज गति से हवाएं चलीं। वहीं हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और भिवानी जिले में अनेकों स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया है।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक मध्यम श्रेणी का सशक्त पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। इस प्रणाली द्वारा पहले पश्चिमी और दक्षिणी और मध्य और धीरे-धीरे पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। शुक्रवार सुबह से हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तीव्र बारिश और अनेकों स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया।
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :27/12/2024 14:43:3) भिवानी, हिसार, रोहतक, जींद, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं/ आंधी(50-60 KMPH) के साथ ओलावृष्टि की संभावना pic.twitter.com/tnBvrhxORC
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 27, 2024
बारिश फसलों के लिए अमृत
डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि सर्दियों के सीजन में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं जो कृषि फसलों हेतु अमृत तुल्य रही । बारिश ने फसलों में जान डाल दी। जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं जहां ओलावृष्टि की गतिविधियां हुईं वहां किसानों की फसलों में नुकसान की आशंका है।
मुख्य स्थान जहां ओलावृष्टि हुई जिसमें चपला मोरी, विरडाणा फतेहाबाद लघु सचिवालय, बडोपल, भिरडाना, धांगड़, सालमखेड़ा सहित आसपास क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि फतेहाबाद, सिरसा पोपासा, जमालपुर (भिवानी)भुना, टोहाना, जाखल, कैथल, उचाना, पुंडरी और असंध, रगड़ने, अजीत पूरा, मोड़ा खेड़ा (आदमपुर) सादलपुर मंडी आदमपुर हिसार नारनौंद , कलायत और अनेकों स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया है।
वहीं शुक्रवार रात्रि और कल 28 दिसंबर को भी इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा एनसीआर दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी व हिस्सों पर देखने को मिलेगा। सम्पूर्ण इलाके पर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 29 दिसंबर से हवाओं की दिशा बदल कर उत्तरी बर्फिली होने से सम्पूर्ण इलाके में ठंड विकराल रूप अख्तियार करेंगी। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में एक बार फिर से और गिरावट देखने को मिलेगी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के ट्रिपल अटैक कोहरा, कोल्ड डे ,कोल्ड बेव अपने तेवरों को प्रचंड करेगी।
देखिए- कहां कितना रहा तापमान