Mausam Update: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हाेने के चलते हरियाणा 16 अप्रैल को एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के आसार हैं।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कारण कल 16 अप्रैल को राज्य के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है जिससे कल 16 अप्रैल रात्रि को राज्य में विशेषकर दक्षिण पश्चिमी व उत्तरी हरियाणा में मध्यम से तेज हवाएं चलने तथा कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। परंतु बाद में फिर से मौसम खुश्क संभावित। पश्चिमी हवाएं चलने से 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क व तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।