Mausam Update : फरवरी महीना अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। एक बार फिर से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। बुधवार को भी राेहतक समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 27 फरवरी से 2 मार्च तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि बुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वर्तमान परिदृश्य में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पहला पश्चिमी विक्षोभ बुधवार को रात्रि और दूसरा 28 फरवरी को होगा जिसका असर से 27-28 और 1-2 मार्च तक मिलेगा।
डॉ चंद्र मोहन के अनुसार, हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 27-28 फरबरी के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पंजाब से सटे हरियाणा के जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार जींद कैथल कुरुक्षेत्र पंचकूला अंबाला यमुनानगर और करनाल पानीपत सोनीपत में हल्की से मध्यम बारिश और गर्ज चमक के साथ तेज गति से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की गतिविधियां जबकि भिवानी रोहतक सोनीपत में तेज गति से हवाएं चलने और गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी एक दो स्थानों पर छिटपुट ओलावृष्टि की गतिविधियां जबकि शेष हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं चलने की गतिविधियों की संभावना बन रही है। साथ ही साथ दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के असर से 2 मार्च तक मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।