Haryana Mausam Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। एक सशक्त पश्चिमी प्रणाली ने उत्तरी पर्वतीय राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रिकॉर्ड तोड़ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने अपने तेवरों को अधिक प्रचण्ड बना लिया है।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि 29 दिसंबर से हवाओं की दिशा बदल कर उत्तरी बर्फिली होने से सम्पूर्ण इलाके में ठंड विकराल रूप अख्तियार करेंगी। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में एक बार फिर से और गिरावट देखने को मिलेगी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के ट्रिपल अटैक कोहरा, कोल्ड डे ,कोल्ड बेव का असर से आमजन को रूबरू होना पड़ेगा।
शनिवार को हरियाणा के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सुबह से शाम तक वायुमंडल की ऊपरी और निचले स्तर पर कोहरा छाया रहा और हल्की फुल्की फुहार से मौसम रंगीन बना हुआ रहा। आमजन को कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु अलावों और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा था।
हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर फसलों के लिए आसमान से सोना बरसा। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि आफत बनी। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की आंशका को नकारा नहीं जा सकता। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में ठंड अपना रौद्र रूप अख्तियार करेंगी। क्योंकि सम्पूर्ण इलाके में बारिश की गतिविधियों से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में कोहरा छाया रहेगा वहीं दिन के तापमान सामान्य से नीचे रहने पर कोल्ड डे (शीत दिवस)की स्तिथि बनीं हुईं हैं।
वहीं दूसरी ओर हवाओं की दिशा उत्तरी बर्फिली होने से रात्रि तापमान में गिरावट और कोल्ड बेव (शीतलहर) की संभावना बन रही है। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में साल 2024 के अन्तिम दिनों और नया साल 2025 के आगाज का स्वागत ठंड के तिहरा वार ( ट्रिपल अटैक) से होगा।
शनिवार दोपहर बाद से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी उत्तरी हवाएं चल रही है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में विंड चिल्ड फेक्टर बना हुआ है जिसके कारण आमजन में ठिठुरन भरी ठंड से रूबरू होना पड़ रहा है।