Mausam update : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। धीरे-धीरे सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। मार्च महीने में आने वाले दिनों में एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अपडेट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ रविवार 9 मार्च को सक्रिय हो गया है। जिसकी वजह से केवल उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी राज्यों पर केवल आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी। इसके पीछे दसरा पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 13-16 मार्च के दौरान कहीं कहीं बिखराव वाली हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।
यानी होली पर रंगों के बरसने के साथ कहीं -कहीं बिखराव में बादल भी बरसेंगे। इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के पंजाब से सटे इलाकों पर ज्यादा देखने को मिलेगा जबकि हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों पर आंशिक असर रहेगा। इसके बाद जैसे ही मौसम प्रणाली आगे निकल जाएगी उसके पिछे 17 मार्च को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
वहीं किसानों भाइयों के लिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है। वे मौसम गतिविधियों को देखते हुए बहुत ही सावधानीपूर्वक के साथ कृषि कार्यों को करें।