Weather Update : हरियाणा में धुंध और सर्दी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी के अनुसार, 24 दिसंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। वहीं कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया, हरियाणा में मौसम आमतौर पर 24 दिसंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 20 दिसंबर से एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 20 दिसंबर रात्रि से 22 दिसंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाई रहने तथा उत्तरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में पर अलसुबह धुंध भी रहने की संभावना है। परंतु 23 दिसंबर से उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट संभावित है।
वहीं प्रशासन ने धुंध और सर्दी के मौसम को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। वाहन चालकों को सावधानी और यातायात नियमों का पालन करने बरतने की जरुरत है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। चालक अपने वाहन अपनी लेन में चलाए। शराब पीकर वाहन न चलाएं। अपने वाहन को सड़क पर खड़ा न करें। अपने आगे चलने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखें। इसके साथ ही अपने वाहन निर्धारित गति में चलाएं।

