Weather Update : हरियाणा में मौसम आमतौर पर 28 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट और अलसुबह व देर रात्रि कहीं- कहीं धुंध छाने की भी संभावना है।
वहीं शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक समेत कई जिलों में सुबह से ही मौसम साफ है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है साथ ही साथ पर्वतीय इलाकों पर भी बर्फबारी का सिलसिला थम चुका है। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों हल्की बारिश बूंदा-बांदी के बाद अब आने वाले दिनों में आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि हल्की बारिश बूंदा-बांदी से सम्पूर्ण इलाके में नमीं की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है परन्तु आने वाले दिनों तेज धरातलीय हवाएं चलने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्के स्तर का कोहरा ही रहेगा।
हरियाणा,दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आएगी
आमतौर पर मौसम शुष्क और साफ़ बना रहेगा। पिछले कुछ दिनों से लगातार सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है और धीरे-धीरे हाड़ कंपा देने वाली ठंड के तेवर ढीले पड़ रहे थे। परन्तु पश्चिमी मौसम प्रणाली आगे निकल चूकी है आने वाले दिनों एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी एक बार फिर से केवल सुबह के समय अपने रंग दिखाएगी। परन्तु आमजन को कोहरा शीतलहर से जरूर राहत मिलेगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक सप्ताह के दौरान अधिकांश हिस्सों में भी मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा । सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान सामान्य के आसपास जबकि रात के तापमान सामान्य से नीचे बने रहेंगे। इस साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।