Friday, December 5, 2025
Homeदिल्लीMausam Update: हरियाणा में ठंड धीरे-धीरे दिखाने लगी अपना रंग, और गिरेगा...

Mausam Update: हरियाणा में ठंड धीरे-धीरे दिखाने लगी अपना रंग, और गिरेगा पारा… जानें-लेटेस्ट वेदर अपडेट

Mausam Update: ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तरी बर्फिली हवाओं का असर साफ तौर पर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर पर देखने को मिल रहा है। सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में लगातार गिरावट जारी है।

वहीं मौसम विभाग के जारी अपडेट के अनुसार, दिसम्बर महीने के पहले पखवाड़े में बारिश की कोई भी सम्भावना नहीं बन रही( हालांकि इस दौरान कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते रहेंगे जिसकी वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी रहेगी मैदानी राज्यों में बीच-बीच में हल्की बादल वाही देखने को मिलेगी। हालांकि केवल तापमान में हल्का उतार चढ़ाव ही रहेगा परन्तु सूखी हाड़ कंपा देने वाली ठंड लगातार जारी रहेगी और हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी हिस्से में बीच-बीच में कुछ स्थानों पर शीत लहर और पाला जमने की स्थिति देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- अब हरियाणा की जेलों में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा और ITI कोर्स होंगे शुरू

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में कमजोर पश्चिमी मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर बर्फबारी से ढक दिया है और हिमाच्छादित शिखरों की तरफ से उत्तरी बर्फिली और सर्द हवाओं से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रात्रि पारा लुढ़कने लगा है। सभी 22 जिलों में रात्रि तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। कुछ स्थानों पर रात्रि तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गये है। हालांकि कमजोर पश्चिमी मौसम प्रणाली के असर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम के दो रंग देखने को मिले कुछ स्थानों पर शीत लहर और पाला जमने की स्थिति वहीं कहीं कहीं आंशिक बादल वाही भी देखने को मिल रही है । साथ ही साथ आमजन को कड़ाके की ठंड से रूबरू करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-  लाडवा को मिली बड़ी सौगात : CM नायब सिंह सैनी ने की स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ी घोषणाएं

RELATED NEWS

Most Popular