Tuesday, October 7, 2025
Homeदिल्लीHaryana Weather Update: हरियाणा में 5 से 7 अक्टूबर तक बारिश...

Haryana Weather Update: हरियाणा में 5 से 7 अक्टूबर तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, जानें- मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Haryana Weather Update : एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा 5 से 7 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 5 व 6 अक्टूबर को पंजाब में और 6 अक्टूबर को हरियाणा में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव का क्षेत्र बनने तथा राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ आने की संभावना से हरियाणा के मौसम में 4 अक्तूबर रात्रि से बदलाव होने की संभावना है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से राज्य में 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के दौराज ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। परंतु 8 अक्टूबर दोपहर बाद से मौसम साफ हो जाने तथा हवाओं में फिर से बदलाव उत्तर व उत्तर पश्चिमी होने से तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

RELATED NEWS

Most Popular