जम्मू कश्मीर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु यात्रा करने से सम्भल जाएँ वरना यात्रा करने में परेशानी उठानी पड़ सकती है ।दरअसल जम्मू कश्मीर कटरा स्थित माता वैष्णो देवी में निजी दुकान संचालक पालकी, घोड़े, पिट्ठू सहित अन्य लोगों ने हड़ताल शुरू कर दी है।उनका मानना है कि इससे वो जायेंगे।
वहीं हड़ताल के कारण पिछले तीन दिनों से दुकान बंद है। दुकान बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधानी जरूर रखें। हालांकि वैष्णो देवी की यात्रा जारी है।पैदल यात्री आसानी से दर्शन कर पा रहे हैं। दुकान बंद होने के कारण खाने-पीने की वस्तुओं के लिए थोड़ा परेशान होना पड़ रहा है। हड़ताल को देखते हुए श्रद्धालु अपनी पूरी व्यवस्था के साथ दर्शन करने पहुंच सकते हैं।
बता दें कि माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड द्वारा ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे रोपवे परियोजना की घोषणा की है। इस परियोजना मैं रोपवे लगने पर श्रद्धालु कुछ ही मिनट में 12 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेंगे। 250 करोड रुपए की लागत से रोपवे परियोजना पूरी होगी।लेकिन इस परियोजना का जमकर विरोध किया जा रहा है।