दिल्ली में तीन मंजिला निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई। जिसमे 7 बच्चों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। 5 नवजात जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, विवेक विहार स्थित एक नवजात शिशु देखभाल अस्पताल में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसमे 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चों की हालत अब भी नाजुक है अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं घटना की सूचना पर दमकल कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई बच्चों को बचाया गया। वहीं अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि अस्पताल में आग किन कारणों से लगी। वहीं हादसे के बाद केयर सेंटर का संचालक और स्टाफ फरार है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा।
बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का… https://t.co/eJuj2y9b1w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2024