Wednesday, December 31, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जोरदार धमाका : दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग...

रोहतक में जोरदार धमाका : दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लगी, अंदर रखा गैस सिलेंडर फटा

रोहतक : भिवानी स्टैंड के पास प्रताप चौक पर दुकान में बुधवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है शॉर्ट-सर्किट से लगी आग से दुकान में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। गनीमत रही कि कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार,  सुबह करीब 6.15 बजे दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। दुकान के अंदर गैस के 3 सिलेंडर रखे थे। जिसमें आग लगने से एक फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए।

घटना की सूचना किसी ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग से 5-6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों के में बच्चों के स्कूल बैग, महिलाओं के सूट, प्लास्टिक के टिफिन, स्टूल व अन्य घरेलू सामान सामान जल गया। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

RELATED NEWS

Most Popular